सपा सांसद रामजी लाल सुमन का विवादित बयान- तुम लोग गद्दार राणा सांगा की औलाद

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के एक बयान ने भारतीय राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है। राज्यसभा में दिए गए उनके इस बयान में मेवाड़ के ऐतिहासिक योद्धा राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहने और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तंज कसने से सियासी माहौल गरमा गया है। बीजेपी ने इस टिप्पणी को देश के इतिहास और हिंदू समाज का अपमान बताते हुए सपा से माफी की मांग की है।
राज्यसभा में बीजेपी पर निशाना साधते हुए सपा सांसद ने राणा सांगा को गद्दार कह दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का तकियाकलाम बन गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। मैं जानना चाहता हूँ कि बाबर को आखिर लाया कौन था? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था। उन्होंने आगे कहा कि अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। ये हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए कि तुम बाबर की आलोचना करते हो लेकिन राणा सांगा की नहीं करते।
यूपी बीजेपी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट पर सपा सांसद के वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि सपा के नेता अपने संस्कारों के अनुरूप तुष्टिकरण की सियासत में इस कदर डूब चुके हैं कि वो विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने के लिए भारतीय महापुरुषों को अपमानित करने में जरा सा भी परहेज नहीं करते। संसद में सपा सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है, उन्हें अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, अगले 1000 साल तक भी जब कोई भारत की समीक्षा करेगा, तो वह बाबर और राणा सांगा की तुलना कभी नहीं कर पाएगा। बाबर और राणा सांगा को कभी भी तराजू के एक पलड़े पर नहीं रखा जा सकता। सांगा ने जो आजादी की लौ जलाई, उसने न केवल भारत को गुलामी से बचाया, बल्कि सनातन संस्कृति को भी बचाए रखने में योगदान दिया।
वहीं फतेहपुर सीकरी से बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने भी सपा सांसद पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बेशर्मी और तुष्टिकरण की सारी सीमाएं पार करते हुए सपा सांसद ने बाबर, औरंगजेब के पक्ष में संसद में बयान दिया और महावीर शूरवीर योद्धा राणा सांगा का अपमान किया। ये पूरे राजपूत समाज के साथ पूरे राष्ट्र का अपमान है, समस्त वीर लड़ाकों योद्धाओं का अपमान है, जो देश के लिए मुगलों से लड़े। बीजेपी सांसद ने कहा कि यही सपा की असली मानसिकता और उसके विचार हैं।