छत्तीसगढ़राज्य

10 मोटर सायकल सहित 3 चोर गिरफ्तार

बिलासपुर । मोटर सायकल चोरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सीपत पुलिस ने 10 मोटर सायकल के साथ 3 चोरों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 18 सितंबर 2024 को मुखबीर से सूचना मिली की अमन साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 22 साल निवासी चौडापारा गुडी, प्रमोद पटेल पिता स्व सोमनाथ उम्र 30 साल निवासी बजरंग चौक कौडिया, अरूण कुमार साहू पिता अर्जुन साहू उम्र 25 साल निवासी देउर पारा गुडी थाना सीपत चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर तीनो को हिरासत में लेकर पुछताछ करने से सभी ने चोरी का अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर प्रमोद पटेल के कब्जे से 1. मोटर सायकल हिरो पैशन प्रो काले रंग का कमांक सीजी 10 ईजी 3168 इंजन नम्बर ॥्रढ्ढह्रढ्ढश्वहृष्टत्रस्न65663 चेचिस नंबर रूक्चरु॥्र10्रङ्खष्टत्रस्न816 और चोरी की एक एक्टीवा होंडा 5 जी बिना नंबर का इंजन नम्बर छ्वस्न92श्व-क्च-0011711, एक मोटर सायकल स्प्लेंडर का खुला बाडी जिसमें चेचीस पिछला चक्का व इंजन जिसका चेचीस नंबर 01ष्ठ20ष्ट09643 इंजन नम्बर 01018रू 039074, एक इंजन हिरो होंडा का इंजन कमांक 06त्र08रू14224 5. एक इंजन हिरो कंपनी का इंजन नम्बर ॥्र10श्वछ्वष्ठ॥्र50849 6. 6 नग मोटर सायकल का पेट्रोल टंकी, 5 नग मोटर सायकल का साकब, 3 नग साईलेंसर कुल कीमती 70,000 रू करीब एवं संदेही अमन साहू के कब्जे से 1. एक पैशन प्रो मोटर सायकल नीला रंग बिना नंबर इंजन नम्बर ॥्र10्रष्टछ्व॥क्च41835 चेचीस नम्बर रूक्चरु॥्रक्र197छ्व॥क्च10140 2 एक्टीवा सफेद रंग का कमांक सीजी 10 ईक्यु 6889 इंजन नम्बर छ्वष्ट44श्व2263251 3. एक होंडा साईन स्लेटी कलर का बिना नम्बर चेचीस नम्बर रूश्व4छ्वष्ट65ष्ठरु्यष्ठ146017 इंजन नम्बर छ्वष्ट65श्व-ष्ठ-02710824. एक मोटर सायकल हिरो होंडा सीडी डॉन कमांक सीजी 04 सीई 8702 चेचीस नम्बर 03227स्न49724 इंजन नम्बर 03रु27श्व49006 कुल कीमती 80,000 रूपये तथा संदेही अरुण साहू के कब्जे से 1. एक मोटर सायकल हिरो होंडा स्प्लेंडर काला रंग का बिना नंबर चेचीस नम्बर 99स्नढ्ढ9स्न10650 इजन नम्बर 99स्नढ्ढ7श्व1048 2 सीडी डीलक्स मोटर सायकल लाल रंग का नम्बर सीजी 12. ए 0782 चेचीस नम्बर रूक्चरु॥्र11श्वक्र021312 इंजन नम्बर ॥्र11श्वष्ठष्ट9625368 3. एक्टीवा सफेद रंग का नम्बर सीजी 10 एन बी 6628 इंजन नम्बर छ्वस्न50श्व-80327454 4. एक इंजन हिरो कंपनी का इंजन नम्बर ॥्र11श्वस्नष्ठ9श्व53833 कुल कीमती 80,000 रूपये को कुल कीमती 2,30,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपीगणों को घारा 94 बीएनएसएस का नोटिस जारी कर वैध कागजात मांग करने पर करने पर कोई कागजात नही दिखा पाए। आरोपियों से 10 नग मोटर सायकल / स्कुटी एवं मोटर सायकल इंजन 03, साइलेंसर 03. पेट्रोल टंकी 06, साकब 03 कुल जुमला कीमती 2,30,000 रूपये को जप्त किया गया। अपराध धारा 35-ए (ख-ड) बीएनएसएस / 305 बीएनएस के अंतर्गत अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी अमन साहु, प्रमोद पटेल, अरूण कुमार साहू को दिनांक 18.09.2024 को गिरफ्तारी कर विधिवत न्यायिक रिमांड भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय, एसआई अजहरुद्दीन सउनि धर्मेंद्र यादव, प्र आर कौशल वस्त्रकार, देवमुन पुहुप, आरक्षक राजेंद्र साहु, तरुण, तदबीर सिंह, सत्या पाटले, का सराहनीय योगदान है।
जब्ती विवरण
10 नग मोटर सायकल स्कुटी
3 मोटर सायकल इंजन
3 मोटर सायकल साइलेंसर
6 मोटर सायकल पेट्रोल टंकी
3 मोटर सायकल साकब

गिरफ्तार आरोपी
1. अमन साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 22 साल निवासी चौडापारा गुडी
2. प्रमोद पटेल पिता स्व सोमनाथ उम्र 30 साल निवासी बजरंग चौक कौडिया
3. अरूण कुमार साहू पिता अर्जुन साहू उम्र 25 साल निवासी देउर पारा गुडी थाना सीपत

News Desk

The News Desk at Janmorcha.in is committed to delivering timely, accurate, and in-depth coverage of the latest events from across the globe. Our team of seasoned journalists and editors work tirelessly to ensure that our readers are informed with the most current and reliable news. Whether it's breaking news, politics, sports, or entertainment, the News Desk is dedicated to providing comprehensive analysis and insights that matter to our audience. Trust the News Desk at Janmorcha.in to keep you informed with the news that shapes the world around us.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button