जर्मन चांसलर ओलफ शुल्ज ने की यूक्रेनी सेना को 2025 में एयर डिफेंस सिस्टम देने की घोषणा
कीव। बिना घोषणा के सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे जर्मनी के चांसलर ओलफ शुल्ज ने 2025 में यूक्रेनी सेना को नए एयर डिफेंस सिस्टम देने की घोषणा की है। साथ ही यूक्रेन को आश्वस्त किया कि जर्मनी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिसंबर में 68 करोड़ डालर मूल्य की सैन्य सहायता यूक्रेन को देगा।
युद्ध के दौरान शुल्ज का यूक्रेन का यह दूसरा दौरा था। शुल्ज के साथ संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने खास स्थानों की सुरक्षा के लिए यूक्रेनी सेना को दो दर्जन नए एयर डिफेंस सिस्टम की जरूरत बताई थी।
कीव में शुल्ज ने कहा, रूसी राष्ट्रपति पुतिन को साफ बता देना चाहते हैं कि हम यूक्रेन के साथ हैं और भविष्य में भी साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा, रूसी राष्ट्रपति को यूक्रेन से अपनी सेना बुला लेनी चाहिए, क्षेत्रीय शांति के लिए यह जरूरी है।
अमेरिका अब यूक्रेन को 72.5 करोड़ डालर के हथियारों की मदद देने की तैयारी में है। इस सहायता में ड्रोन हमलों को नाकाम करने वाले सिस्टम, एंटी लैंडमाइन सिस्टम और लंबी दूरी तक मार करने वाले राकेट सिस्टम दिए जाएंगे। इस अतिरिक्त सैन्य सहायता से स्पष्ट हो गया है कि राष्ट्रपति जो बाइडन 20 जनवरी को कार्यकाल पूरा करने से पहले यूक्रेन को इतने हथियार देना चाहते हैं जिनसे वह कई महीने तक आसानी से रूस से लड़ाई लड़ सके।