जशपुरनगर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन के तहत् हर घर जल उपलब्ध कराने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है और जिले के सभी गांव में ग्रामीणों की पानी की समस्याओं को खत्म करने हेतु शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में कांसाबेल विकासखण्ड के ग्राम मड़वाकानी भी हर घर जल श्रेणी में शामिल हो गया है। इसके लिए ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ग्राम मड़वाकानी में जल जीवन मिशन योजना को सुचारू रूप संचालित किया गया। मड़वाकानी में जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। ग्राम में 2 उच्च स्तरीय जलागार स्ट्रक्चर लगाया गया है। जिसकी क्षमता 20000 लीटर हैे और कुल 65 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन द्वारा सभी के घरों को पानी दिया जा रहा है।
जल जीवन मिशन के आने से पूर्व यहां के ग्रामीण पानी की आवश्यकता के लिए हैण्डपंप एवं कुंओं पर आश्रित रहते थे। विशेष कर महिलायें जो परिवार के पानी के लिए हैण्डपंप एवं कुंओं से पानी लाती थी अब वो समस्या योजना के आने से खत्म हो गया है। योजना से पूर्व ग्रामीणों का पानी की वजह से ज्यादा तबीयत खराब होने की समस्या थी। अब पानी जांच कर पीने से तबीयत खराब होने में काफी कमी आई है।
Leave a Reply