पटना के मौजीपुर में सरिया कारोबारी की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने किया सड़क जाम
पटना: बिहार की राजधानी पटना को अपराधियों ने फिर थर्रा दिया। पटना के नदी थाना इलाके के मौजीपुर में सरिया कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर गई। बताया जा रहा है कि तीन अपराधियों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। गोली से घायल कारोबारी उदय को फौरन पटना स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मौजीपुर के समीप स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया। मृतक की पहचान मौजीपुर गांव निवासी उदय राय के रूप में की गई जो फतुहां के समीप सरिया, गिट्टी और बालू का कारोबार करते थे। हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस की तफ्तीश जारी है।
ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे किया जाम
घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मौजीपुर के समीप स्टेट हाईवे को जाम कर दिया है. सड़क पर आगजनी कर स्टेट हाईवे को जाम किया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची आक्रोशितों को समझाने में है जुटी है. हालांकि लोगों में इस घटना के बाद से काफी आक्रोश है.
कारोबारी हत्या के बाद लॉ एंड ऑर्डर पर चिंता
वहीं इस मामले में हत्या के कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं इस घटना के बाद से पटना में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं. बता दें, गुरुवार को पटना के फतुहा में एक किराना कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. अब ऐसे में पटना सिटी के लोगों का कहना है कि एक बार फिर से पटना के कारोबारी अपराधियों के निशाने पर हैं.