नर्मदापुरम में उद्योगपतियों का महाकुंभ: सीएम मोहन करेंगे निवेश पर वन-टू-वन चर्चा
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई मिलने जा रही है. इस सम्मेलन में 4000 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और भारत के साथ कनाडा, मलेशिया जैसे देशों के निवेशक भी इसमें हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं का वर्चुअल भूमि पूजन करेंगे और निवेशकों को भूमि आवंटन पत्र वितरित करेंगे. निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग भी की जाएगी. इस सम्मेलन की थीम 'नए क्षितिज, नई संभावनाएं' है.
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शनिवार (7 दिसंबर) को नर्मदापुरम में 6वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव(आरआईसी) का उद्घाटन करेंगे. संभागीय आईटीआई में हो रहे सम्मेलन में शामिल होने के लिए 4 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, जिससे औद्योगिक निवेश की संभावना और बढ़ गई है. इस सम्मेलन में भारत के साथ कनाडा, मलेशिया, वियतनाम, मैक्सिको, नीदरलैंड जैसे देशों के निवेशक भी शामिल होंगे. निवेशकों को जमीन आवंटन पत्र बांटे जाएंगे और उनके साथ वन-टू-वन मीटिंग की जाएगी, जिसमें प्रमुख निवेशक अपनी योजनाओं का प्रस्तुतिकरण करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव इस कार्यक्रम में वर्चुअली भूमि पूजन करेंगे और निवेशकों से चर्चा करेंगे.
इन चीजों पर रहेगा फोकस
बता दें कि इनमें 3 हजार एमएसएमई प्रतिनिधि, 75 बड़े निवेशक और कनाडा, मैक्सिको, नीदरलैंड, वियतनाम और मलेशिया के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हैं. इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की थीम 'नए क्षितिज, नई संभावनाएं' में डेयरी, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, नवकरणीय ऊर्जा, पर्यटन और वस्त्र जैसे क्षेत्रों पर फोकस है. कॉन्क्लेव में 3 सेक्टोरल सेशन होंगे. सीएम डॉ.यादव निवेशकों से वन-टू-वन मीटिंग भी करेंगे. इसमें 10 से ज्यादा बड़े निवेशक अपनी प्लानिंग शेयर करेंगे. राउंड टेबल सेशन नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र (रिन्यूएबल एनर्जी पार्क)पर फोकस रहेगा.
CM मोहन करेंगे वन टू वन चर्चा
यह कॉन्क्लेव आईटीआई महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा. नर्मदापुरम जिले से 1500 से अधिक पंजीयन हुए. कॉन्क्लेव में हरदा, बैतूल और नर्मदापुरम जिले के उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई. कॉन्क्लेव में तीन सेक्टरियम सत्र आयोजित किए जाएंगे. कॉन्क्लेव में भारत समेत पांच अन्य देशों के उद्योगपति हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे और उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग और राउंड टेबल मीटिंग करेंगे.