मुख्यमंत्री आतिशी: दिल्ली में महिला सम्मान योजना की शुरुआत अगले 7-10 दिन में
दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि दिल्ली में महिला सम्मान योजना की शुरुआत अगले 7 से 10 दिन में हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पर काम कर रही है. आतिशी ने कहा कि 31 मार्च 2025 तक महिलाओं को इस योजना के तहत एक या दो किस्तें मिलेंगी. केजरीवाल ने गुरुवार को महिला सम्मान योजना को शुरू करने का ऐलान किया था.
महिला सम्मान राशि बढ़ाकर 2100 रुपये करेंगे
केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटती है तो राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी. दिल्ली की सीएम आतिशी ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के सरकार के वादे को पूरा करती है. हमने महिलाओं को 1000 रुपये देने का अपना वादा पूरा किया है. विपक्ष के बाधित के प्रयासों के बावजूद हमने इसे लागू किया है.
फरवरी में वादा किया था
आतिशी ने कहा कि फरवरी के बजट में केजरीवाल जी की कैबिनेट ने वादा किया था कि महिलाओं को 1 हजार रुपए की सम्मान राशि मिलेगी. स्कीम को लागू करने से विरोधियों ने रोकने की साजिश की लेकिन दिल्ली सरकार जो वादा करती है उसे पूरा करती है. 12 दिसंबर से सभी 18 साल की महिलाएं इसके लिए पात्र होगी. सरकारी नौकरी कर चुकी, पेंशन भोगी या आयकर भरने वाली महिलाएं इसकी हकदार नहीं होगी.
केजरीवाल की गिरफ्तारी से हुई देरी
उन्होंने कहा कि महिलाओं को पैसों के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है. लेकिन दिल्ली सरकार उनके बारे में सोचती है और उन्हें लिए कई काम किए. स्कीम को लाने में देरी के सवाल पर आतिशी ने कहा कि इन्होंने (बीजेपी) पहले स्कीम को रोका. अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार किया इस वजह से देरी हुई. हो सकता है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले महिलाओं के खाते में पैसा आ जाए.