भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा की कांग्रेस के विधानसभा घेराव के संबंध में प्रतिक्रिया
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस के विधानसभा घेराव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस का यह असफल प्रदर्शन न सिर्फ उसके नकारा नेतृत्व को प्रदर्शित करता है, अपितु उसके विकास और संविधान विरोधी चरित्र को भी प्रमाणित करता है। विधानसभा में जनहित की चर्चाओं से भागकर, पारित होने वाले विधेयकों को अवरुद्ध कर कांग्रेस ने गरीब, किसान, युवा, महिला और मध्यप्रदेश की समस्त जनता से धोखा किया है। कांग्रेस ने बता दिया है कि उसके लिए स्वयं के राजनैतिक स्वार्थ मध्यप्रदेश के जनता के हित से कहीं ऊपर हैं।
– असफल’ कांग्रेस का ’विफल’ घेराव
– कांग्रेस का ’विकास विरोधी’ और ‘संविधान विरोधी’ चरित्र पुनः प्रमाणित हुआ
– विधानसभा की कार्यवाही से भागकर मध्यप्रदेश की जनता से धोखा कर रही है कांग्रेस
-श्री विष्णुदत्त शर्मा
मनगढ़ंत और आधारहीन मुद्दे और आपसी गुटबाजी की भेंट चढ़ा कांग्रेस का कथित प्रदर्शन
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब, कल्याण और सुशासन के लिए प्रतिबद्धित है। केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश में डॉ. मोहन यादव की डबल इंजन के सरकार के कार्यो के आधार पर ही मध्यप्रदेश की जनता निरंतर भाजपा को आशीर्वाद प्रदान करती है। कांग्रेस जिन वर्गों की हितचिंतक बनने का स्वांग रच रही है वे सभी वर्ग किसी न किसी रूप में भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं से लाभान्वित है। कांग्रेस का यह घेराव सिर्फ मंचीय कार्यक्रम भाषणबाजी और आंतरिक गुटबाजी से अधिक कुछ नहीं था।
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन नेताओं की छवि चमकाने का प्रयास बनकर रह गया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नकारा नेतृत्व पर पर्दा डालने के लिए आयोजित यह विरोध प्रदर्शन इन नेताओं की छवि चमकाने का प्रयास भर बनकर रह गया। कांग्रेस का यह पूरा कथित घेराव ही दिशाहीन होकर निरर्थक हो गया।