बिलासपुर। यात्रियों को जल्द ही बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस और बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस सहित कटनी रेलखंड की कई ट्रेनों के लिए उसलापुर स्टेशन जाना पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों के परिचालन को उसलापुर स्टेशन पर स्थानांतरित करने का प्रस्ताव तैयार किया है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बिलासपुर रेल मंडल में इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है।
अमृत भारत योजना के तहत हो रहा विकास
उसलापुर स्टेशन, जो बिलासपुर का दूसरा प्रमुख रेलवे स्टेशन है, को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत तेजी से विकसित किया जा रहा है। स्टेशन पर आधे से अधिक विकास कार्य पूरे हो चुके हैं और बाकी काम जल्द ही पूरे किए जाने की संभावना है। रेल प्रशासन का कहना है कि इन ट्रेनों का संचालन उसलापुर में शिफ्ट किए बिना लाइन विस्तार का काम संभव नहीं है। रेलवे अगले तीन से चार महीनों के भीतर इन ट्रेनों का संचालन उसलापुर स्टेशन से शुरू कर सकता है।
स्टेशन का कद बढ़ाने की योजना
रेलवे का मानना है कि जब तक किसी स्टेशन पर अधिक से अधिक ट्रेनों का ठहराव और परिचालन नहीं होगा, तब तक उसका महत्व नहीं बढ़ेगा। इसी सोच के तहत पिछले साल रायपुर से आने वाली ट्रेनों का ठहराव उसलापुर में किया गया था। नई व्यवस्था के तहत ये ट्रेनें सीधे दाधापारा से उसलापुर पहुंचती हैं, जिससे इंजन बदलने की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है।
17 ट्रेनों का हो रहा ठहराव
वर्तमान में उसलापुर स्टेशन पर 17 ट्रेनों का ठहराव है, जिनमें से 8 नियमित और बाकी साप्ताहिक ट्रेनें हैं। नर्मदा, रीवा और भोपाल एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों का संचालन शुरू होने से इस स्टेशन पर ट्रेनों और यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। इसे ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन इस नई योजना को लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसके लिए जरूरी प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही यात्री इस बदलाव का अनुभव कर सकेंगे।