नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का आज पश्चिम चंपारण में आगाज, 339 विकास योजनाओं का शिलान्यास
नीतीश कुमार: सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की आज से शुरुआत हो रही है। सीएम आज पश्चिम चंपारण से यात्रा शुरू करेंगे। सीएम नीतीश कुमार हवाई मार्ग से पश्चिम चंपारण के बगहा पहुंच रहे। यहां से थारू टोला, घोठवा के लिए निकलेंगे। इसके बाद गांव भ्रमण कर वह 781.54 करोड़ रुपए की लागत से 339 विकास योजनाओं का शिलान्यास और 59 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं 28 दिसंबर को वैशाली जाकर इस यात्रा का समापन करेंगे। यह यात्रा कई चरणों में होगी। पहले चरण में सीएम नीतीश 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक पांच जिलों की यात्रा करेंगे। बिहार सरकार की ओर से इसके लिए पत्र जारी किया गया है। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह संवाद भी कर सकते हैं, जिसकी सूचना यात्रा के समय दी जाएगी।
सीएम नीतीश कुमार किस दिन कहां रहेंगे
23 दिसंबर पश्चिम चंपारण बेतिया
24 दिसंबर – पूर्वी चंपारण
25 दिसंबर – क्रिसमस (अवकाश)
26 दिसंबर- शिवहर/ सीतामढ़ी
27 दिसंबर- मुजफ्फरपुर
28 दिसंबर – वैशाली
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर साधा था निशाना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर से सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर हमला बोला है। तेजस्वी ने उनकी यात्रा को 'अलविदा यात्रा' का नाम दिया है। तेजस्वी ने लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख की अलविदा यात्रा पर निकलने से पूर्व बिहार की जनता से क्षमा-याचना मांगनी चाहिए कि 20 वर्षों में कथित यात्राओं के माध्यम से राजनीतिक पर्यटन पर निकलने के बावजूद वो अभी तक वास्तविक तथ्य-सत्य और साक्ष्य क्यों नहीं जान एवं समझ पाए हैं?