भिलाई । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अंबेडकर नगर में विशाल राज्य स्तरीय बौद्ध मेला का आयोजन सोमवार करने सेक्टर चार कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 16 दिसंबर को संध्या 7 बजे से विशाल राज्य स्तरीय बौद्ध मेला का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया और इसके लिए कार्यक्रम को सुचारू रूप से करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई जिसमें प्रात:11 बजे से पूज्य भिखु संघ भंते धम्मतप महेंद्र एवं ज्ञान बोधी द्वारा परित्राण पाठ किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के सलाहकार सुनील रामटेके ने कहा कि दोपहर 3 बजे बुद्ध भीम गीतों पर डांस कार्यक्रम एवं संध्या 7 बजे से अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन होगा और रात्रि में कव्वाली का कार्यक्रम होगा। श्री रामटेके ने आगे कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य दुर्ग जिले के अंतर्गत बौद्ध समाज को सामाजिक एकता में पिरोकर जागृत करना है।
सर्वदलीय सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे
बैठक में प्रमुख रूप से सुनील रामटेके बबलू चौरे, जितेंद्र मडामे, योगेश खांडेकर, बलराम कोलते , कमलेश्वर चौरे, उमरांव खांडेकर ,सेवक राम बांद्रे ,अविनाश अडकणे राहुल मेश्राम, महेश मालापुरे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर दुर्ग जिले के विधायक गण प्रशासनिक अधिकारी एवं सर्वदलीय सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।