“Champions Trophy 2025: क्या भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी? गृह मंत्री अमित शाह ने दिया जवाब”
अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है। आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। टीम इंडिया का पाकिस्तान दौरा पूरी तरह से सरकार पर निर्भर करता है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकेत दिए हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी।
शाह ने जारी किया घोषणा पत्र
दरअसल अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "बातचीत और बम एक साथ नहीं चल सकते। जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं हो जाता, हम पाकिस्तान से बातचीत के पक्ष में नहीं हैं।" अमित शाह के इस बयान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
हाइब्रिड मॉडल में कराने की मांग
सरकार के रवैये से साफ लग रहा कि वह भारतीय क्रिकेट टीम को सरहद पार भेजने के पक्ष में नहीं है।
हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं यह पूरी तरह से भारत सरकार के हाथ में है।
BCCI चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग कर रहा है।
हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि भारतीय टीम अपने सभी मैच पाकिस्तान में ही खेले।
तैयारी में जुटा पाकिस्तान
पाकिस्तान इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी में जुटा हुआ है। टूर्नामेंट पाकिस्तान के 3 स्टेडियम (कराची, लाहौर, रावलपिंडी) में खेला जाना है। ऐसे में इन सभी स्टेडियम में रिनोवेशन का काम चल रहा है। टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा। इस दौरान 8 टीमें खिताब के लिए टकराएंगी।
चैंपियंस ट्रॉफी वेन्यू
लाहौर: गद्दाफी स्टेडियम
कराची: नेशनल स्टेडियम
रावलपिंडी: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी: इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान