चरखी दादरी में ठंड का प्रकोप, 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट
चरखी दादरी। पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में पांच तक की गिरावट आने से रात के समय ठंड का असर दिखाई दिया। पिछले 24 घंटों के दौरान दादरी जिले में अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहा था। मौसम में एक दिन में आए बदलाव का असर सामान्य जनजीवन पर भी दिखाई दिया। इस मौसम में बीती रात अब तक की सबसे ठंडी रात रही।
हालांकि दिन के समय खुलकर धूप निकलने व मौसम खुलने से लोगों को काफी राहत मिली। लेकिन सुबह, शाम व रात को ठंड का असर बना रहा। मौसम खुलने से नगर के बाजारों, मंडियों में दिनभर काफी चहल-पहल देखी गई। बाजारों में खरीददारों व वाहनों की भीड़ के चलते कई स्थानों पर जाम जैसा नजारा बना दिखाई दिया।
विशेषकर नगर के मैन बाजार, दिल्ली रोड, अग्रसेन चौक, रेलवे रोड, पुरानी सब्जी मंडी रोड, लाला लाजपतराय चौक, तहसील रोड, फोरलेन के दोनों ओर के बाजारों इत्यादि में दिन के समय वाहन रेंग रेंग कर चलते दिखाई दिए। बाजारों में बिजली की दुकानों पर हीटर, गीजर, राड इत्यादि की मांग बनी रही।
गुरुवार इस महीने का सबसे कम प्रदूषित
इसी के साथ बाजारों में कपड़ों की दुकानों, पटरी बाजारों में रेडिमेड गर्म वस्त्रों की बिक्री भी अच्छी, खासी होती दिखाई दी। वायु प्रदूषण में सुधार वीरवार को दादरी जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स 87 दर्ज किया गया। पिछले एक माह के दौरान प्रदूषण के लिहाज से एक्यूआइ का यह स्तर काफी बेहतर माना जा रहा है।
दिनभर तेज धूप निकलने से वायु प्रदूषण में पिछले चार-पांच दिनों में काफी सुधार हुआ है। वीरवार इस महीने का सबसे कम प्रदूषित दिन रहा।
सावधानियां रखना जरूरी
डा. ने कहा कि मौसम में उतार-चढ़ाव, हवाओं में नमी की मात्रा बढ़ने से इन दिनों तेजी से संक्रमण व वायरस से जुड़ी बीमारियां फैल रही हैं। इसलिए स्वास्थ्य को देखते इन बीमारियों से बचाव के प्रति सजगता जरूरी है।
जहां तक मुमकिन हो घरों व आसपास पानी जमा न होने दें, सफाई का विशेष ध्यान रखें। संक्रमित स्थानों पर आने जाने से बचें। छोटे बच्चों, बुजुर्गों के स्वास्थ्य के प्रति ओर भी अधिक सावधानियां बरतना जरूरी है। किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर समीप के चिकित्सक से तुरंत जांच करवाएं।