राज्य

Cyclone : सुपरफास्ट ट्रेनों पर संकट: रेलवे ने उठाए अहम कदम

 रेलवे ने बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान (साइक्लोन) “दाना” के कारण कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द किया जाएगा।

इस कारण यात्रियों को परेशानी होगी। फिलहाल यात्रियों को इसकी सूचना फोन पर दे दी गई है। यह सभी ट्रेनें ओडिशा से आने वाली है।

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

  • 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी (वाया-मुरी) 23 अक्टूबर
  • 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी (वाया-मुरी) 25 अक्टूबर
  • 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर
  • 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर
  • 02832 भुवनेश्वर-धनबाद गरीबरथ एक्सप्रेस 24 अक्टूबर
  • 02831 धनबाद-भुवनेश्वर गरीबरथ एक्सप्रेस 24 अक्टूबर
  • 12875 पूरी-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस (वाया-मुरी) 25 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ट्रेनें

सिधवार-सांकी रेलखंड पर परिचालन बाधित होने के कारण कुछ ट्रेनें अगले आदेश तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। 22358 गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (वाया-रांची ) 23 अक्टूबर से अगले आदेश तक अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना-सांकी-टाटीसिलवे-रांची के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरकाकाना-मुरी-रांची होकर चलेगी।

22357 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गया एक्सप्रेस (वाया-रांची) 25 अक्टूबर से अगले आदेश तक अपने निर्धारित मार्ग रांची-टाटीसिलवे-सांकी-बरकाकाना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रांची-मुरी-बरकाकाना होकर चलेगी।

चक्रवात के कारण तीन दिन के लिए ओडिशा रूट पर रद्द की गई हैं 178 ट्रेनें

वहीं, भारतीय रेलवे ने ओडिशा से गुजरने वाली सैकड़ों ट्रेनों को रद्द् कर दी है। यात्रियों और रेलवे के व्यापक हित में 178 ट्रेनों को रद्द किया गया है। ये ट्रेनें 23 से 25 अक्टूबर तक पुरी से हावड़ा रूट पर बंद रहेंगी। इसके अलावा ईस्ट कोस्ट रेलवे के अन्य रूटों पर भी ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

पूर्व तट रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, चक्रवात दाना को देखते हुए 23, 24 और 25 अक्टूबर को तीन दिनों के लिए 93 डाउन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

रेलवे द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, संभावित चक्रवात दाना के कारण अब तक 178 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इसमें 85 अप ट्रेनें और 93 डाउन ट्रेनें शामिल हैं।

रद्द की गई महत्वपूर्ण ट्रेनों में हावड़ा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस, खड़गपुर-खुर्दा एक्सप्रेस, संबलपुर-पुरी एक्सप्रेस, राउरकेला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

23 से 26 अक्टूबर तक 151 ट्रेनें रद्द

इसके अलावा, दक्षिण पूर्व रेलवे ने 151 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। 23 से 26 अक्टूबर के बीच अलग-अलग तिथियों को विभिन्न ट्रेनें रद्द रहने से पूर्व में टिकट का आरक्षण कर यात्रा रकने वाले यात्रियों को परेशानी होगी।

इसमें टाटानगर स्टेशन होकर गुजरने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस आदि शामिल है।

रद्द ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 12802 न्यू दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 23 अक्टूबर
  • ट्रेन नंबर 12801 पुरी – न्यू दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 24 अक्टूबर
  • ट्रेन नंबर 18477 पुरी – योगनगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 24 अक्टूबर
  • ट्रेन नंबर 18478 योगनगरी ऋषिकेश – पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 23 अक्टूबर
  • ट्रेन नंबर 20891 टाटानगर – ब्रहमपुर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर
  • ट्रेन नंबर 20892 ब्रहमपुर- टाटानगर एक्सप्रेस 25 अक्टूबर

इस रूट पर विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी 188 ट्रेनें

दक्षिण पूर्व रेलवे तथा ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भुवनेश्वर तथा पुरी स्टेशन और हावड़ा, शालीमार और संतरागाछी स्टेशनों से चलने तथा गुजरने वाली 188 ट्रेनों को एहतियात के तौर पर 23 से 26 अक्टूबर के बीच विभिन्न तिथियाें में रद्द करने की घोषणा कर दी है।

वहीं रद्द ट्रेनों में आधा दर्जन ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटागनर, चक्रधरपुर और राउरकेला स्टेशनों होकर गुजरती हैं। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया है।

ज्ञात हो कि रद्द की गई ट्रेनें उन तिथियों में उक्त स्थानों से खुलती है और दूसरे दिन टाटानगर, चक्रधरपुर तथा राउरकेला स्टेशन पहुंचती हैं।

ये ट्रेनें इन तिथियों में रद्द रहेंगी

  • 23 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12802 न्यू दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20891 टाटानगर – ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18111 टाटानगर – यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18477 पुरी योगनगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12801 पुरी न्यूदिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा – टिटिलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस
  • 23 अक्टूबर को ट्रेन नबर 18478 योगनगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
  • 24अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20835 राउरकेला – पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22839 राउरकेला – भुवनेश्वर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18125 राउरकेला – पुरी एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20836 पुरी – राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18118 गुणुपूर – राउरकेला राज्य रानी एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12703 फलकनुमा एक्सप्रेस
  • 23 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस
  • 23 अक्टूबर कोट्रेन नंबर 12552 कामाख्या – सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22603 खड़गपुर – विलुप्पुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12073 हावड़ा – भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18045 शालीमार हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12277 हावड़ा – पुरी शताब्दी एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22851 सांतरागाछी – मंगलूरु सेन्ट्रल विवेक एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12841शालीमार चैनई कोरोमंडल एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12663 हावड़ा – तिरुच्चिराप्पल्लि सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 03230 पटना – पुरी विशेष किराया स्पेशल
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18409 शालीमार पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12881 शालिमार – पुरी गरीब रथ एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08011 भंजपुर – पुरी विशेष किराया स्पेशल
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा – पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12863 हावड़ा – सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18047 शालिमार – वास्को-द-गामा अमरावती एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12839 हावड़ा – एम. जी. आर. चेन्नई सेन्ट्रल मेल
  • ये ट्रेनें भी इस डेट पर रद्द
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22644 पटना – एरणाकुलम जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस (वाया आसनसोल)
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 06090 सांतरागाछी – एम.जी.आर चेन्नई सेंट्रल विशेष किराया स्पेशल
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 03101 कोलकाता – पुरी विशेष किराया विशेष
  • 23 अक्टूबर कोट्रेन नंबर 12514 सिलचर – सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08555 भद्रक – दशपल्ला मेमू स्पेशल
  • 23 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22504 डिब्रुगढ़ – कन्याकुमारी विवेक सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08415 जलेश्वर – पुरी मेमू स्पेशल
  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12891 बांगिरिपोषि – पुरी इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18021 खड़गपुर – खोरधा रोड एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12816 आनंद विहार पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस
  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22895 हावड़ा – पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18043 बाघा जतिन एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08031 बालेश्वर – भद्रक मेमू स्पेशल
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08063 खड़गपुर – भद्रक मेमू स्पेशल
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08453 भद्रक – कटक मेमू स्पेशल
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08437 भद्रक – कटक फास्ट मेमू स्पेशल
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18037 खड़गपुर – जाजपुर केन्दुझर रोड़ एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18303 सम्बलपुर – पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20832 महिमा गोसाईं एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18451 हटिया पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18117 राउरकेला – गुणुपूर राज्य रानी एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22865 मुम्बई लोकमान्य तिलक टर्मिनस – पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18426 दुर्ग – पुरी एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 02831 धनबाद – भुवनेश्वर विशेष भाड़ा स्पेशल
  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08427 अनुगुल – पुरी फास्ट मेमू स्पेशल
  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08413 तालचेर – पुरी मेमू स्पेशल
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18415 बड़बिल – पुरी एक्सप्रेस
  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08455 केन्दुझरगढ़ – खोरधा रोड एक्सप्रेस मेमू स्पेशल
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08405 केन्दुझरगढ़ – पारादीप मेमू स्पेशल
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18413 पारादीप – पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08533 कटक – पलासा मेमू स्पेशल
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08431 कटक – पुरी मेमू स्पेशल
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08421 कटक – गुणुपूर मेमू स्पेशल
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08461 कटक – पारादीप मेमू स्पेशल
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08407 कटक – पारादीप पैसेंजर विशेष
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18423 भुवनेश्वर – दशपल्ला सेवा मेमू एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09060 ब्रह्मपुर – सूरत विशेष भाड़ा स्पेशल
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08521 गुणुपूर – विशाखपट्टणम एक्सप्रेस स्पेशल

रद्द ट्रेनों की सूची

  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 07471 पलासा – विशाखपट्टणम मेमू स्पेशल
  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22873 दीघा – विशाखपट्टणम सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22819 भुवनेश्वर – विशाखपट्टणम सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08531 ब्रह्मपुर – विशाखपट्टणम पैसेंजर विशेष
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20837 भुवनेश्वर – जुनागड़ रोड सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नबर 18447 भुवनेश्वर जगदलपुर हीराखण्ड एक्सप्रेस
  • 24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18417 पुरी – गुणुपूर एक्स्प्रेस
  • 26 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18420 जयनगर – पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस
  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08424 दशपल्ला – पुरी पैसेंजर स्पेशल
  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18422 सोनपुर – पुरी एक्सप्रेस
  • 25 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12895 शालिमार – पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 29 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20824 अजमेर – पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 26 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08476 हज़रत निज़ामुद्दीन – पुरी विशेष भाड़ा पूजा स्पेशल

(अधिक जानकारी के लिए रेलवे विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट कर सकते हैं।)

News Desk

The News Desk at Janmorcha.in is committed to delivering timely, accurate, and in-depth coverage of the latest events from across the globe. Our team of seasoned journalists and editors work tirelessly to ensure that our readers are informed with the most current and reliable news. Whether it's breaking news, politics, sports, or entertainment, the News Desk is dedicated to providing comprehensive analysis and insights that matter to our audience. Trust the News Desk at Janmorcha.in to keep you informed with the news that shapes the world around us.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button