चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट से पहले CM मान से मिले फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ
चंडीगढ़। गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ का आज चंडीगढ़ के सेक्टर- 34 स्थित प्रदर्शनी ग्राउंड में कॉन्सर्ट है। कॉन्सर्ट से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगंवत मान ने दिलजीत से मुलाकात की है। दिलजीत ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा की।
उन्होंने लिखा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बहुत प्यार मिला। आज बड़े भाई ने छोटे भाई की तरह प्यार दिया। भगवंत मान के साथ उनके परिवार ने भी दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की।
बता दें कि दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शामिल होंगा। इसे लेकर चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी विशेष व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं। स्वयं डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया है। उनके साथ पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
हाई कोर्ट ने दिलजीत के कॉन्सर्ट को कुछ शर्तों पर करने की अनुमति दी है। यह अनुमति इस शर्त पर दी कि आयोजन स्थल पर शोर का स्तर 75 डेसिबल से अधिक नहीं होना चाहिए। यदि इस शर्त का उल्लंघन होता है तो आयोजकों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी व कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दायर की जाएगी।
मुख्य न्यायाधीश शील नागु और न्यायाधीश अनिल खेतरपाल की खंडपीठ ने आदेश दिया कि आयोजन स्थल की सीमा पर शोर स्तर 75 डेसिबल से अधिक नहीं होना चाहिए। यदि शोर स्तर इससे अधिक होता है, तो संबंधित अधिकारी आयोजकों के खिलाफ शोर प्रदूषण (नियमन और नियंत्रण) नियम 2000 के तहत कार्रवाई करेंगे। हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि कंसर्ट 10 बजे से पहले खत्म होना चाहिए।
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जारी एडवाइजरी के अनुसार, सेक्टर 33/34 का डिवाइडिंग रोड बंद रहेगा। वहीं, सेक्टर-34 की मार्केट की इंटरनल सड़कें भी बंद रहेगी।