स्टॉक मार्केट में मुनाफा कमाने के झांसे में 47 लाख रुपये की धोखाधड़ी
दिल्ली: साउथ दिल्ली में स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने करीब 47 लाख की ठगी कर डाली। पीड़ित ने जब अपना अपना पैसा निकालने की कोशिश की तो वह असफल रहे। बाद में उनसे पैसा निकालने के लिए और पैसे निवेश करने के लिए कहा गया। तब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित की शिकायत पर साउथ जिले की साइबर थाना पुलिस ठगी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
आरोपी वाट्सऐप ग्रुप के जरिए जुड़ा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सौरभ अग्रवाल अपने परिवार के साथ साउथ एक्स में रहते हैं। उनका आरोप है कि 11 मार्च को इंस्टाग्राम पर स्टॉक ट्रेडिंग का विडियो देखा था। वहां पर उन्हें एक वाट्सऐप ग्रुप का एक लिंक मिला। वह उससे जुड़ गए। ग्रुप के एडमिन ने उन्हें डीमैट अकाउंट के जरिए स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करने की सलाह दी और मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। वह उनकी बातों में आ गए। फिर वह अलग-अलग अकाउंट से पहले 50 हजार, फिर 1.5 लाख, 50 हजार, 9.50 लाख, 10 लाख और आखिर में 25 लाख रुपये निवेश किए। इस तरह उन्होंने 6 बार में 47 लाख रुपये स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश कर दिए।
स्टॉक ट्रेडिंग के झांसे में फंसा सौरभ
उसके बाद मैं जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो वह पैसे नहीं निकाल सके। निवेश कराने वाले ठग पैसा निकालने के लिए और पैसे लगाने के लिए कहने लगे। फिलहाल पुलिस बैंक अकाउंट, इंस्टाग्राम अकाउंट और मोबाइल नंबर का पता कर रही है, जिसके जरिए उनके साथ धोखाधड़ी हुई थी।