छत्तीसगढ़राज्य

IIM में मुफ्त पढ़ाई.. हर महीने 50,000 रुपये, छत्तीसगढ़ में शुरू हुई स्कीम, इस तारीख से पहले करें आवेदन

रायपुर

 राज्य के युवाओं के स्वाभिमान, सहूलियत और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा, प्रशिक्षण और छात्रवृत्ति का अवसर प्रदान किया है, जिसको मूर्त रूप आईएमएम ने दिया है। भारतीय प्रबंध संस्थान (आईएमएम) रायपुर ने छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री सुशासन फैलोशिप (चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेंस फेलोशिप) अंतर्गत दो वर्षीय लोक नीति एवं सुशासन में एमबीए कोर्स हेतु 11 मई 2025 तक आवेदन आमंत्रित किया है। इस पाठ्यक्रम की पूरी शुल्क राशि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक नामांकित छात्रों को प्रति माह 50 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा।  आईआईएम रायपुर परिसर में व्याख्यान तथा छत्तीसगढ़ सरकार के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे।

योग्यता और मापदंड

अभ्यर्थी की योग्यता अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना चाहिए। वर्ष 2022, 2023 और 2024 का कोई भी वैध कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) स्कोर कार्ड मान्य होगा। किसी भी विषय में स्नातक डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों पर (आरक्षित श्रेणियां के लिए 55 प्रतिशत) अथवा समतुल्य सीजीपीए के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। आरक्षण, छत्तीसगढ़ राज्य के आरक्षण नीति के अनुसार लागू होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइटhttps://iimraipur.ac.in/mba-ppg/ आईआईएम रायपुर डॉट एसी डॉट इन/एमबीए – पीपीजी का अवलोकन किया जा सकता है।

इस योजना का नाम मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना (CMGGF fellowship ) है। इस योजना के तहत जिन छात्रों का चयन होगा, उनकी फीस सरकार की ओर से भरी जाएगी। इस फेलोशिप स्कीम के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आपको 11 मई से पहले आवेदन करना होगा। इसके बाद मौका नहीं मिलेगा।
 

मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना क्या है?

छत्तीसगढ़ में मैनेजमेंट के क्षेत्र में आगे बढ़ने की चाह रखने वाले मेधावी छात्रों के लिए नवंबर, 2024 में राज्य सरकार ने यह योजना शुरू की थी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि युवा प्रोफेशनल्स सरकार के सुशासन और पॉलिसी निर्माण और उन्हें लागू करवाने में अहम भूमिका निभाएं। इससे युवाओं में प्रशासनिक दक्षता भी बढ़ेगी। यह योजना IIM रायपुर और छत्तीसगढ़ सरकार मिलकर चला रही है। इस योजना के तहत छात्रों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ नियमित संवाद भी होगा। इस दौरान छात्र अपने अनुभव साझा कर सकेंगे और प्रोजेक्ट सीएम को दिखा सकेंगे।
 

मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना की विशेषताएं

  • 2 साल के लिए MBA in Public Policy and Governance कोर्स की पढ़ाई
  • जो छात्र चुने जाएंगे, उनकी ट्यूशन फीस सरकार भरेगी
  • चुने गए प्रत्येक छात्र को 50,000 रुपये हर महीने मिलेंगे
  • IIM Raipur में पढ़ाई का मौका मिलेगा
  • राज्य के सरकारी विभागों और जिला कलेक्टरेट जैसे ऑफिस में इंटर्नशिप का मौका
  • पब्लिक पॉलिसी रोल्स के लिए विशेषज्ञता मिलेगी और नेटवर्किंग बनेगा

 

मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना के लिए पात्रता

  • छात्र भारत का नागरिक और छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए
  • छात्र के पास वर्ष 2022, 2023 या 2024 का वैध CAT स्कोर होना चाहिए
  • अगर किसी छात्र के पास एक से ज्यादा CAT स्कोर है तो सबसे ज्यादा स्कोर मान्य होगा
  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60% नंबर्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री
  • आरक्षित वर्ग के लिए ग्रेजुएशन में 55 फीसदी नंबर की जरूरत होगी
  • अगर ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं है तो CA/CMA(ICWA)/CS कम से कम 50% नंबर से पूरा किया हो

 

मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना में MBA के लिए चयन कैसे होगा?

  • चयन के लिए ग्रेजुएशन के नंबर्स के साथ CAT Score देखा जाएगा
  • इसके बाद Group Discussion या इंटरव्यू किए जाएंगे
  • इसके बाद एडमिशन के लिए ऑफर दिया जाएगा

 

मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना की आखिरी तारीख क्या है?

  • इस योजना के तहत एडमिशन लेने के लिए आवेदन 22 अप्रैल से शुरू हो गए हैं
  • 11 मई तक पात्र छात्र इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं

 

मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

 

STEP-1

    सबसे पहले आपको IIM Raipur के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा
    होम पेज से Programmes के टैब में MBA in Public Policy & Management पर क्लिक करें
    यहां Apply online के ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर New Registration पर क्लिक करें
    अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर डालकर नया पासवर्ड बना लें

 

STEP-2

  • अब फिर से Apply Online पर क्लिक करें, ई-मेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें
  • आवेदन फॉर्म में चार चरण होंगे, उन्हें ध्यानपूर्वक भरें
  • पहले चरण में Personal Information, दूसरे में शैक्षिक योग्यता भरें
  • तीसरे चरण में प्रोफेशनल जानकारी देनी है और आखिरी चरण में बैंक डीटेल वगैरह
  • अब आवेदन फॉर्म को भरें और मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें और सबमिट कर दें

 

मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. छत्तीसगढ़ का डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  2. CAT Score Card
  3. जाति प्रमाण पत्र (अगर आरक्षित वर्ग से हैं तो)
  4. ग्रेजुएशन की डिग्री और मार्कशीट/ CA/CMA(ICWA)/CS सर्टिफिकेट
  5. 10वीं, 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. डिजिटल हस्ताक्षर

 

मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना की अहम तारीखें

 

MBA in Public Policy तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख 22 अप्रैल
आवेदन फाॅर्म भरने की आख‍िरी तारीख 11 मई
पर्सनल इंटरव्‍यू मई, 2025 का आख‍िरी हफ्ता
र‍िजल्‍ट की घोषणा जून, 2025 का दूसरा हफ्ता
क्‍लास की शुरुआत जून, 2025 का चौथे हफ्ते से

News Desk

The News Desk at Janmorcha.in is committed to delivering timely, accurate, and in-depth coverage of the latest events from across the globe. Our team of seasoned journalists and editors work tirelessly to ensure that our readers are informed with the most current and reliable news. Whether it's breaking news, politics, sports, or entertainment, the News Desk is dedicated to providing comprehensive analysis and insights that matter to our audience. Trust the News Desk at Janmorcha.in to keep you informed with the news that shapes the world around us.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button