बलोदा बाज़ार: बलौदाबाजार जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 297 पदों के लिए 16 दिसंबर 2024 को लाइवलीहुड कॉलेज संकरी बलौदा बाजार में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेंट कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।
इतना मिलेगा वेतन
इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में नियोजक भारतीय जीवन बीमा निगम भाटापारा में बीमा अभिकर्ता के 20 पद, बीमा सखी के 20 पद केवल महिलाएं, शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण आयु 18 से 70 वर्ष वेतन 6 हजार से 7 हजार पदानुसार एवं कमीशन देय होगा, कार्य क्षेत्र बलौदा बाजार भाटापारा होगा। मिसो कूरियर कार्यालय बलौदा बाजार में मैनेजर का 1 पद शैक्षणिक योग्यता स्नातक एवं 6 माह का अनुभव आयु 18 से 40 वर्ष वेतन 12 हजार से 15 हजार तक देय होगा। कार्य क्षेत्र बलौदा बाजार होगा। अलर्ट सिक्योरिटी रायपुर में सिक्योरिटी गार्ड के 50 पद, महिला गार्ड के लिए 10 पद, मार्केटिंग पुरुष के लिए 8 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के 4 पद, कारपेंटर पुरुष के लिए 04 पद, सुपरवाइजर पुरुष के लिए 05 पद, शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 8वीं से स्नातक, वेतन 10 हजार से 20 हजार पद अनुसार, कार्य क्षेत्र रायपुर रहेगा।