राजनांदगांव । ब्रह्माकुमारीज़ राजनांदगांव द्वारा नवनिर्मित राजयोग मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर डोंगरगांव रोड ,गोकुल नगर के आगे ,बिजली सब स्टेशन के पास स्थित ज्ञान मानसरोवर का उद् घाटन 8 दिसंबर 2024 रविवार को प्रातः 10बजे होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारीज़ माउंट आबू की संयुक्त मुख्य प्रशासिका सुदेश दीदी जी, अम्बावाड़ी सब जोन अहमदाबाद की डायरेक्टर राजयोगिनी शारदा दीदी जी , छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉक्टर रमन सिंह जी ,ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के इंदौर जोन की निर्देशिका ब्रह्माकुमारी हेमलतादीदी जी, राजयोग सेवा केंद्र भिलाई क्षेत्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदीजी ,राजयोग सेवा केंद्र उज्जैन क्षेत्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी उषा दीदीजी एवं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री भ्राता श्री अरुण साव जी, सांसद संतोष पांडेजी ,महापौर श्रीमती हेमा देशमुख जी एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव जी के कर कमलों से संपन्न होगा । इस अवसर पर कार्यक्रम के 3 दिन पूर्व 5 दिसंबर गुरुवार को एक प्रेस वार्ता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकार बंधु उपस्थित थे । कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए राजयोग सेवाकेंद्र राजनांदगांव की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी ने बताया कि 8 दिसंबर रविवार को ज्ञान मानसरोवर का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है । यह ज्ञान मानसरोवर सर्व सुविधाओं से परिपूर्ण है यहां एक बहुत बड़ा सभागार का निर्माण किया गया है जिसमें तीन हजार लोगों की बैठने की क्षमता है यहां प्रतिमाह विभिन्न वर्ग की सेवा हेतू आध्यात्मिक कार्यक्रम होते रहेंगे साथ ही इस भवन में बहुत बड़ा भोजनालय ,किचन तथा कम से कम 300 लोगों की ठहरने के लिए उत्तम आवासीय व्यवस्था भी है । यहां एक बहुत बड़ा ध्यान कक्ष भी बनाया गया है जहां हमारे भाई बहनें बैठकर ध्यान करेंगे भविष्य में यहां बहुत सुंदर कलात्मक मूर्तियों से सुसज्जित म्यूजियम तथा एक लेजर शोरुम बनाने की भी योजना है । यह ज्ञान मानसरोवर एक ऐसी अध्यात्मिक स्थल है जहां न केवल राजनादगांव जिले अपितु खैरागढ़ -छुईखदान -गंडई ,मोहला -मानपुर-अम्बागढ़ चौकी तथा कबीरधाम जिले के हजारों भाई बहने जो ब्रह्माकुमारीज से जुड़े हुए हैं वो यहां आकर अपना आध्यात्मिक ज्ञान पिपासा दूर करेंगे । साथ ही राजनादगांव शहर के समस्त निवासी भाई बहने भी आकर यहां आध्यात्मिक लाभ ले सकते हैं । ये एक ऐसा स्थल है जहां दुख अशांति से परेशान लोग यहां आएंगे और सुख शांति की अनुभूति करेंगे । प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित जबलपुर से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना दीदी जी ने कहा कि यह ज्ञान मानसरोवर का निर्माण राजनादगांव निवासियों के आध्यात्मिक सेवा के लिए किया गया है । हताश उदास निराश लोग यहां आकर आध्यात्म के माध्यम से अपने जीवन में उमंग उत्साह लाकर सुख शांति की अनुभूति करेंगे आपने कहा कि आज मीडिया समाज का चौथा स्तंभ है जिसके माध्यम से आम जन की बहुत सुंदर सेवा होती है आप सबसे गुजारिश है कि अच्छी खबर लोगो तक पहुंचाएं क्योंकि मीडिया के माध्यम से अच्छी बातें भी पहुंचती है तो गलत बातें भी पहुंचती है समाज में क्या पहुंचाना है यह आप पर निर्भर करता है । परमात्मा अवतरण भूमि माउंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमार अंगद भाई जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि ब्रह्माकुमारीज सच्चे अर्थों में सभी वर्गों की सेवा करती है यहां किसी भी प्रकार का भेद भाव नहीं किया जाता परमपिता परमात्मा शिव का ज्ञान सभी के लिए समान है एवं निःशुल्क है । ब्रह्माकुमार गुलजारी भाई जी ने कहा कि माउंट आबू हेड क्वार्टर द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों की सेवा होती है इसी में एक वर्ग है मीडिया वर्ग । मीडिया वर्ग के माध्यम से ही देश की बहुत अच्छी सेवा होती है आध्यात्मिकता को अपना कर किस तरह से हम सकारात्मक समाचार दूसरों तक पहुंचाएं इस संबंध में भी माउंट आबू में प्रोग्राम होते रहते हैं तो आप सभी मीडिया कर्मी बंधु माउंट आबू आने के लिए आमंत्रित है । ब्रह्माकुमार रोहित भाई जी भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रम्हाकुमारी एक अध्यात्मिक संस्था है जो जन कल्याण के लिए कार्य करती है और लोगों की समस्याएं दूर हो इसके लिए उन्हें राजयोग सिखाया जाता है साथ ही यहां के ब्रह्माकुमार भाई बहनें विश्व कल्याण के लिए प्रतिदिन योग साधना करती है इस प्रकार से सेवाएं होती है । स्थानीय सेवा केन्द्र के मीडिया प्रभारी मुरलीधर सोमानी भाई ने सभी का स्वागत किया।राजयोग मेडिटेशन सीखने के इच्छुक व्यक्ति प्रतिदिन प्रात 7 बजे से 11 बजे एवं शाम 5बजे से रात्रि8 बजे के बीच कोई भी 1 घंटे का समय चयन कर निशुल्क लाभ ले सकते हैं उपरोक्त जानकारी स्थानीय सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन जी ने दी।
News Desk
The News Desk at Janmorcha.in is committed to delivering timely, accurate, and in-depth coverage of the latest events from across the globe. Our team of seasoned journalists and editors work tirelessly to ensure that our readers are informed with the most current and reliable news. Whether it's breaking news, politics, sports, or entertainment, the News Desk is dedicated to providing comprehensive analysis and insights that matter to our audience. Trust the News Desk at Janmorcha.in to keep you informed with the news that shapes the world around us.
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close
-
भोपाल रेलवे स्टेशन पर बनेगा एक और प्लेटफार्मOctober 2, 2024