ग्रीनपैनल का शेयर ब्रोकरेज फर्म नुवामा के रडार पर
मुंबई । प्लाईबोर्ड वूड और लेमिनेट्स बनाने वाली कंपनी ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज का शेयर ब्रोकरेज फर्म नुवामा के रडार पर आ गया है। नुवामा ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही अगले 12 महीने के नजरिए से 453 रुपये प्रति शेयर टारगेट प्राइस रखा है। सोमवार को यह स्टॉक 394 पर सेटल हुआ था। इस तरह यह शेयर मौजूदा भाव से अगले एक साल में करीब 15 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। अगर यह स्टॉक ब्रोकरेज के तय टारगेट को छूता है, तो यह अपने अब तक के 450 रुपए के बाजार के उच्च स्तर को पार कर नया ऑलटाइम हाई बना लेगा। पिछले दो सालों में प्लाइवुड सेगमेंट का प्रदर्शन कमजोर रहा है, लेकिन अब कंपनी इसे सुधारने पर काम कर रही है। ग्रीनपैनल ने एमडीएफ और प्लाइवुड की बिक्री टीमों को एक कर दिया है, जिससे लागत कम हो और बिक्री बेहतर हो सके। यह सेगमेंट कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे में योगदान देने के साथ-साथ उसके पोर्टफोलियो को भी मजबूत करेगा। कंपनी ने फैसला किया है कि नए प्लांट की क्षमता तब ही बढ़ाई जाएगी, जब इसका उपयोग 85 फीसदी से ज्यादा होगा।