जो रूट का पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक, टेस्ट क्रिकेट में सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी
जो रूट इन दिनों अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं. उन्होंने पिछले 3 सालों से रनों और शतकों के साथ रिकॉर्ड्स के अंबार लगा दिए हैं. हर सीरीज में वह कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन उन्होंने 72 रन बनाकर एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. इसके अलावा रूट ने 35वें टेस्ट शतक से ब्रायन लारा, सुनील गावस्कर, माहेला जयवर्धने और यूनिस खान के 34 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा था. अब उन्होंने मुल्तान टेस्ट में करियर का छठा दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही उन्होंन सचिन की भी बराबरी कर ली है. सचिन ने भी अपने टेस्ट करियर में 6 डबल सेंचुरी लगाई थी.
मुल्तान टेस्ट में शानदार पारी का प्रदर्शन
जो रूट मुल्तान टेस्ट के तीसरे दिन 176 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. आज चौथे दिन के पहले सेशन में उन्होंने 24 रन जोड़ते ही दोहरा शतक जमा दिया. इसके लिए उन्होंने कुल 305 गेंदों का सामना किया. हालांकि, रूट जब 186 के स्कोर पर थे, तब पाकिस्तान के पास उन्हें आउट करने का मौका था. लेकिन बाबर आजम ने नसीम शाह की गेंद पर एक आसान कैच टपका दिया. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी टीम को कोई मौके नहीं दिए और अपनी डबल सेंचुरी पूरी की.
मैनचेस्टर में 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ रूट की 254 रन की पारी
बता दें पाकिस्तान के खिलाफ ये उनकी दूसरी डबल सेंचुरी है. पाकिस्तान दूसरी टीम है, जिसके खिलाफ रूट ने 2 दोहरे शतक जड़े हैं. रूट इसके पहले 5 बार दोहरा शतक लगा चुके हैं. रूट के बल्ले से पहली डबल सेंचुरी साल 2014 में लॉर्ड्स के मैदान पर आई थी. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे. इसके बाद 2016 में उन्होंने मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा और 254 रन की पारी खेली.
3 बार डबल सेंचुरी का कारनामा
रूट को अगली डेबल सेंचुरी के लिए उन्हें 3 साल का इंतजार करना पड़ा. 2019 में उन्होंने हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथी बार ये कारनामा किया. लेकिन पिछले 3 साल में वह 3 बार यह काम कर चुके हैं. 2021 में उन्होंने श्रीलंका और भारत के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. 3 साल बाद फिर उन्होंने ये काम किया है.
टेस्ट क्रिकेट में 6 डबल सेंचुरी का मुकाम
जो रूट ने टेस्ट करियर के छठे दोहरे शतक के साथ सचिन तेंदुलकर समेत 7 दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड की बराबरी की. सबसे पहला नाम तो उनके प्रतिद्वंदी खिलाड़ी केन विलियमसन का है. विलियमसन भी अभी तक 6 दोहरा शतक जड़ चुके हैं. उनके अलावा सचिन तेंदुलकर, रिकी पॉन्टिंग, यूनिस खान, जावेद मियांदाद, वीरेंद्र सहवाग और मार्वन अटापट्टू ने अपने टेस्ट करियर में 6 डबुल सेंचुरी लगाई थी. हालांकि, रूट अभी भी विराट कोहली से 1 कदम दूर हैं. कोहली ने टेस्ट करियर 7 दोहरे शतक जड़े हैं.