सुकमा: सुकमा जिला अस्पताल सुकमा में कार्यरत लेखापाल दीपक सिंह सेंगर को महिला से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस पर कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने सख्त कार्रवाई करते हुए लेखापाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
अनुशासनहीनता और अमर्यादित आचरण पर निलंबन का प्रावधान
यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा 'वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील' नियम 1966 के उपनियम 9 के तहत की गई है, जिसमें शासकीय सेवकों के अनुशासनहीनता और अमर्यादित आचरण पर पुलिस अभिरक्षा में निरुद्ध करने और निलंबन का प्रावधान है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में सेंगर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक प्रक्रिया शुरू
साथ ही उसका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छिंदगढ़ निर्धारित किया गया है। लेखापाल दीपक सिंह सेंगर पर भारतीय दंड संहिता 2023 के तहत महिला से छेड़छाड़ का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।