रिटायर्ड जहाज कप्तान से 11 करोड़ की साइबर ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार
मुंबई। शेयर बाजार में भारी मुनाफे का लालच देकर साइबर अपराधी ने जहाज के सेवानिवृत्त 75 वर्षीय कप्तान से 11.16 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने बताया कि यह ठगी इस वर्ष अगस्त से नवंबर के बीच की गई। इस मामले में पुलिस ने कैफ इब्राहिम मंसूरी नाम के एक हिस्ट्री शीटर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से विभिन्न बैंकों के 33 डेबिट कार्ड और 12 चेकबुक बरामद की हैं।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार पीड़ित कप्तान को शेयर बाजार में काफी दिलचस्पी थी और जब साइबर अपराधी ने उनके निवेश पर भारी मुनाफे का लालच दिया, तो वह जाल में फंस गए। शुरुआत में पीड़ित को उनके ऑनलाइन निवेश पर भारी मुनाफा नजर आया।
हालांकि, जब उन्होंने अपने ऑनलाइन निवेश खाते से पैसे निकालने चाहे, तब उन्हें पता चला कि निकासी पर 20 प्रतिशत सेवाकर चुकाना होगा। तब जाकर उन्हें पता चला कि उनके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है और वह ठगी का शिकार हो गए हैं। इसके बाद उन्होंने दक्षिण साइबर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ठग ने रकम को ठिकाने लगाने के लिए कई बैंक खातों का इस्तेमाल किया है। पीड़ित ने 22 लेनदेन किए थे और इन खातों में रकम भेजी थी।
दो खातों के लेनदेन देखकर पुलिस को पता चला कि एक महिला ने एक खाते से चेक से छह लाख रुपये निकाले हैं और सत्यापन के लिए अपना पैन कार्ड लगाया है। पूछताछ में महिला ने स्वीकारा कि उसने कैफ इब्राहिम मंसूरी के कहने पर रकम निकाली है। इसके बाद पुलिस ने दक्षिण मुंबई से मंसूरी को गिरफ्तार किया।