बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर विधायक कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित
मेघनगर। बिरसा मुण्डा की 150 वी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ बिरसा मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ । थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया के मेघनगर कार्यालय पर उपस्थितजनों को बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती की शुभकामनाएं दी और कहा कि बिरसा मुण्डा के आजादी की लड़ायी में एक विशेष महत्व था और आने वाली पीढ़ी को भी उसी महत्व को समझने की जरूरत है। आदिवासी समाज के क्रांतिकारियों बिरसा मुण्डा, टंट्या मामा को सदैव याद रखे।
बिरसा मुंडा के इतिहास से सीख लेकर कार्य करना
जनपद पंचायत मेघनगर के अध्यक्ष श्रीमती ललिता मुकेश मुनिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिरसा मुण्डा के इतिहास को जानकर हमें आने वाले समय में आम जनता के हर छोटे-बड़े कार्य को पूरा करना है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कालू भूरिया जनपद पंचायत मेघनगर उपाध्यक्ष गौर सिंह भूरिया आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर उपाध्यक्ष प्रताप तहेड, उदय सिंह हाडा पार्षद शायद भाभर, जोगी वसुनिया, सरपंच राकेश भाई,कालू भाई, मोहन भाई,रमेश भाई,नरेश भाई युवा नेता रोशन बारिया,अक्षय कमलिया,मुकेश चैनपुरा,दिनेश नायक जनपद सदस्य,पंच, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मेघनगर के अध्यक्ष यामीन शेख द्वारा किया गया व आभार मसूर भूरिया द्वारा माना गया