भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में, किसे मिलेगा मौका?
IND vs ENG 2nd T20: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी शनिवार 25 जनवरी को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह T20 मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले T20 मैच में जीत के बाद भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक खतरनाक खिलाड़ी मौजूद हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20 इंटरनेशनल मैच में भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.
भारत के प्लेइंग इलेवन में बदलाव, नया बैटिंग कॉम्बिनेशन
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20 इंटरनेशनल मैच में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग के लिए उतरेंगे. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पर टीम इंडिया को एक तूफानी शुरुआत देने का जिम्मा होगा. भारतीय टीम का ये लेफ्ट हैंड और राइट हैंड ओपनिंग कॉम्बिनेशन इंग्लिश गेंदबाजी अटैक को तहस-नहस कर सकता है. कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे, जो अपनी विस्फोटक बैटिंग से तेजी से रन बटोरेंगे. नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तिलक वर्मा. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. रिंकू सिंह नंबर 6, नंबर 7 नीतीश रेड्डी.
स्पिन गेंदबाज
अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को बतौर स्पिन गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.
ये होंगे तेज गेंदबाज
अर्शदीप सिंह के साथ मोहम्मद शमी को दूसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज और नीतीश रेड्डी चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे.
ऐसी हो सकती है भारत की Playing 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.