दिल्ली-NCR में मौसम में बदलाव का इंतजार, ठंड की शुरुआत कब?
दिल्ली-NCR में कई दिनों से मौसम में बदलाव नहीं आया है और सामान्य बना हुआ है. मगर सुबह-शाम मौसम ठंडा होने लगा है. मौसम विभाग इस बीच एक बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विभाग ने बताया है कि आखिर दिल्ली-NCR में कब से शॉल वाली ठंड शुरू हो जाएगी.
दिल्ली-NCR 25-27 अक्टूबर के बीच आसमान साफ रहने के अनुमान है और अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान 33 और 18 से 19 डिग्री सेल्सियस रह रहने की संभावना है. इसके बाद मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. 28-30 अक्टूबर सुबह के समय धुंध छाई रह सकती है, लेकिन आसमान साफ रहेगा. आईएमडी की मानें तो नवंबर के पहले सप्ताह से दिल्ली में हल्की ठंड शुरू हो सकती है, जिसमें शॉल या एक स्वेटर पहनना पड़ सकता है. वहीं 15 नवंबर के बाद से ठंड का दौर बढ़ना शुरू हो जाएगा. दिल्ली के पालम में अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री, गुरुग्राम में 32.0 डिग्री, गाजियाबाद में 32.0 डिग्री, नरेला में 30.0 डिग्री, नोएडा में 32.8 डिग्री सेल्सियस तक रहेग.
वहीं शुक्रार की सुबह दिल्ली का AQI बेहद खराब से खराब की श्रेणी में आ गया है. पहले जो रेड की कैटेगरी में था वो अब ऑरेंज कैटेगरी में 283 है. बाकी जगह जैसे अलीपुर में 310, आनंद विहार 390, बवाना 314, बुराड़ी 318, जहांगीरपुरी 321, रोहिणी 310, द्वारका 319 तो वहीं ये सबसे कम चांदनी चौक इलाके में 187 बना हुआ है.